![](https://www.friendstimes.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230727-WA0017-1024x575.jpg)
![](https://www.friendstimes.in/wp-content/uploads/2023/06/abhishek-300x150.jpg)
झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
इस तरह के आयोजनों से समाज में आती है जागरूकता: डॉ. संदीप
झांँसी। लायंस क्लब झांसी सेंटेनियल के तत्वावधान में नवीन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल झांसी में रक्तदान शिविर में लायंस सदस्यों ने रक्तदान किया। सर्वप्रथम जिला अस्पताल झांसी के ब्लड बैंक के सीनियर लैब टेक्नीशियन डॉक्टर. सुशील गुप्ता, सहायक लैब टेक्नीशियन एवं लायंस क्लब सेंटेनियल के पदाधिकारियों एवं लायंस सदस्यों ने कारगिल विजय दिवस के शहीदों को नमन किया। रक्तदान करने आए लायंस क्लब सदस्यों की प्रारंभिक चिकित्सीय जांच की गई । जांच पश्चात क्लब सदस्यों ने क्रमबद्ध तरीके से अपना रक्तदान किया। लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर में 14 यूनिट रक्त दान किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदाता ओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायन सदस्य संघर्ष सेवा समिति संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि रोगियों को सर्जरी, कैंसर के इलाज, पुरानी बीमारियों और दर्दनाक चोटों से बचने में मदद करने के लिए रक्त आवश्यक है। जीवन बचाने की यह प्रक्रिया व्यक्ति द्वारा रक्तदान करने से शुरू होती है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त दान करने से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। अभी भी रक्तदान को लेकर लोगों में कई भ्रांतियां व्याप्त है, रक्तदान करने से किसी व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है साथ ही साथ आप खुद भी बीमारियों के संक्रमण से सुरक्षित रहते हैं, समाज में इस तरह के आयोजनों से लोगों में जागरूकता आती है, इसके पश्चात लायंस क्लब के अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी संस्था लायंस क्लब सेंटेनियल सदैव समाज को जागरूक करने के लिए जनहित में इस प्रकार के आयोजन करती रहती हैं, आज कारगिल विजय दिवस पर हमारी संस्था के लायंस सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान किया गया। ब्लड डोनेशन, यानी रक्तदान, एक महान प्रयास है जिसके माध्यम से व्यक्ति को नया जीवन देते हैं, हम सभी को समाज के प्रति जागरुक और जिम्मेदार नागरिक के रूप में इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं में लॉयन डॉक्टर जी. एस अर्गल, लॉयन डा. उषा अर्गल, बृज किशोर, संजय गौतम, लॉयन अमित गर्ग, आमते कुमार वर्मा, अरुण कुमार दिवगाइयां, मनोज साहू, मनोज कुमार विश्वकर्मा, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, विवेक शर्मा, संजय गौतम, वीरेंद्र प्रताप सिंह ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में कुल 14 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल झांसी ब्लड बैंक से लैब टेक्नीशियन डॉ. राघवेंद्र सिंह चंदेल, डॉ. गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, हरित प्रभा, अरुणा राजपूत , दिलीप अवस्थी, महेश सिंह, वैशाली गुप्ता, दशरथ कुमार, रवि शंकर, एवं लायंस क्लब से कोषाध्यक्ष लॉयन मनोज गुप्ता , लॉयन संजय सिंह, लॉयन अमित गर्ग, लॉयन अशोक जडिया, लॉयन जी. एस अर्गल, लॉयन उषा अर्गल, अजय राय, नीरज सिहोतिये (सभासद, कैंट), त्रिलोक कटारिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में लॉयन राहुल खरे जी का विशेष सहयोग रहा। अंत में क्लब सचिव लॉयन गोल्डी श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
![](http://www.friendstimes.in/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-03-at-8.35.08-PM.jpeg)