* विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा भी शामिल हुए।
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मण्डल द्वारा नोएडा सेक्टर-20 अन्तर्गत हनुमान मन्दिर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में सम्मिलित होकर भगवान शंकर की अद्भुत महिमा का गुणगान शिवयोगी पूज्या श्रीमती कनक लता जी के श्रीमुख से श्रवण किया। इस दौरान उनकी पूज्य आसन पर आरती कर आशीर्वाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में उपस्थित होने पर राधाकृष्ण गर्ग जी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्रमंडल), सुधीर चन्द्र पोरवाल जी (राष्ट्रीय संरक्षक, पोरवाल सेवा समिति) अंगवस्त्र प्रदान कर विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा का स्वागत-सम्मान किया गया। वहीं विधायक विनय वर्मा के दौरान हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं का भगवान भोले शंकर के प्रति अटूट आस्था दर्शनीय था। तत्पश्चात् विधायक विनय वर्मा ने हाथ जोड़कर अपने जनपद व क्षेत्रवासियों के उत्तम स्वास्थ, सुख-समृद्धि हेतु मंगल कामना किया। इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल जी, नवीन पोरवाल जी, अमित अग्रवाल जी, कृष्ण मोहन पोरवाल जी, रवि पोरवाल जी, शैलेन्द्र पोरवाल जी, रोहताश गोयल जी, भारती नेगी जी, मोहिनी पोरवाल जी, शुशिला गुप्ता जी, जे0एम0 गुप्ता जी सहित सैकड़ों सम्मानित जनों की उपस्थिति रहीं।