अनिल कुमार गुप्ता उतरौला (बलरामपुर)बीते दिन बुद्ववार देर रात्रि सात मोहर्रम को कदीमी जुलूस ए मेहँदी हज़रत क़ासिम मोहल्ला सुभाष नगर के हाजी तुल्लन के इमामबाड़े से बेहद ग़मगीन माहौल में अश्को के बीच निकल कर रात भर अपने तय रुट पर गश्त कर के सुबह सम्पन्न हुआ। जुलूस निकलने से पूर्व एक मजलिस हुई जिसकी खेताबत मौलाना मोहम्मद अली साहब क़िब्ला ने की जिसमे हज़रत कासिम के मसाएब बयान हुए तो अजादारों ने अश्क बहाया बाद मजलिस जुलूस साथ अलम शबीहे ज़ुल्जेनाह व शबीहे ताबूत हज़रत क़ासिम बरामद हुआ सात मोहर्रम हज़रत इमाम हसन अ०स० के बेटे हज़रत क़ासिम की मेहंदी से मंसूब है । जुलूस मोहल्ला सुभाष नगर होता हुआ। कस्बा चौकी के बगल से निकल कर मुख्य मार्ग रुट पर होता हुवा बसअड्डे से हो कर छिपया मोड़ गया अंजुमन कमरेबनी हाशिम उतरौला के सहेबेबयाज़ अली हसन जाफ़र अली जाफ़री अलीअब्बास मास्टर शारिब हुसैन रिज़वी इफ़्फ़ु जाफ़री हेलाल रिज़वी मुसय्यब जाफ़री ज़ुहैर आब्दी ने नोहा पढ़ा जिस पर शहेनशाह जाफ़री सलमान आब्दी हानी जाफ़री डॉ आरिफ़ अलीनवाज़ रिज़वी अम्मार रिज़वी मेहंदी सज्जाद वली रिज़वी मज़हर आब्दी अलीनवाज़ रिज़वी अनवर जाफ़री शावेज़ रिज़वी माही एडवोकेट मोनिस रिज़वी कायम रिज़वी आदि लोगो ने मातम किया छिपिया से लौट कर बस अड्डा हटानरोड कब्रिस्तान हो कर मोहल्ला रफी नगर मीर नाज़िम हुसैन के इमाम बारगाह पर रुका जहाँ शबीहे ज़ुल्जेनाह और ताबूत की ज़्यारत कराई गई आगे बढ़ता हुवा जुलूस मीर मुबारक हुसैन इमामबाड़े से हो कर ज्वाला देवी मन्दिर के बगल से हो भवानी पत्रकार की गली से हो कर राजबीबी महुवा गया जहाँ से लौट कर बड़ी मस्जिद होता हुवा राजासाहब के इमामबाड़े से होकर कस्बा चौकी के बगल से निकल कर पुनः हाजी तुल्लन के इमामबाड़े में सम्पन्न हुवा जुलूस में ऐमन रिज़वी सदर इमामिया ट्रस्ट अली रिज़वी सेक्रेटरी इमामिया ट्रस्ट डॉ आरिफ़ अध्यक्ष मोहर्रम कमेटी इफ़्फ़ु जाफ़री सेक्रेटरी मोहर्रम कमेटी समन रिज़वी एस एन हुसैन प्रवक्ता इ.टी.यू डॉ अलीनवाज़ समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे</