

झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
सामाजिक सद्भावना एवं भाईचारे का प्रतीक रानी का ताजिया: डॉ. संदीप
झांँसी। अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी का बिगुल फूंकने वाली वाली भारत की प्रथम महिला वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के पूर्व से ही मुहर्रम पर ताजिया को पारंपरिक तरीके से रखा जाता है, महारानी रानीलक्ष्मीबाई के कोष से खजाने से ताजिया की साज सज्जा की जाती थी। और आगे भी अंग्रेजों ने इस परंपरा को सुचारू रूप से जारी रखा। आजादी के पश्चात ताजिया रखने की जिम्मेदारी शहर कोतवाल को सौंपी गई। जो परंपरा आज भी कायम है, इसी क्रम में मोहर्रम पर चांद की 7 तारीख को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ताजिया इमामबाड़ा राष्ट्रीय पंच परमेश्वर महत्व समिति रानी महल झांसी की अध्यक्षता कर रहे अब्दुल रशीद एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में हुआ भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय पंच परमेश्वर महत्व समिति के अध्यक्ष अब्दुल रशीद ने समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी एवं संरक्षक शहर कोतवाल संजय गुप्ता का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात डॉ. संदीप सरावगी एवं संरक्षक शहर कोतवाल के द्वारा राहगीरों को भंडारा वितरित किया गया। इस अवसर पर भंडारे में हजारों राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर डॉ. संदीप सरावगी ने रानी ताजिया को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताते हुए का कि देश को आजाद कराने में सभी धर्मो के लोगों ने अपना योगदान दिया है, भारत में त्योहार किसी भी धर्म का हो लेकिन हम सभी त्योहार मिलजुल मनाते है, ऐसे आयोजनों से ही समाज में आती है सामाजिक समरसता। अपने उद्बोधन के अन्त में डॉ. संदीप सरावगी ने शहर कोतवाल के सुरक्षा व्यवस्था की काफी सराहना की एवं कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। भंडारा में कमेटी अध्यक्ष अब्दुल रशीद एवं कमेटी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदर्शन शिवहरे, महंत अरुण द्विवेदी, कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज रेजा, मोहम्मद अकरम, नगर अध्यक्ष मंसूरी समाज, उत्कर्ष साहू, बलवीर चौधरी, संरक्षक जिला धर्म आचार्य महंत विष्णु दत्त स्वामी द्वारा भंडारा में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से जिला अध्यक्ष अजय राय, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, धर्मेंद्र गुर्जर (प्रधान), नीरज सिहोतिये (सभासद, कैंट), त्रिलोक कटारिया, मनोज रेजा (युवा महानगर अध्यक्ष उ. प्र उद्योग व्यापार मंडल) भूपेंद्र यादव, लाल सिंह, सचिन (नगरा), मुजीब खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
