शैलेष कुमार सोनकर की रिपोर्ट
दिनांक 27.07.2023 को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी अलिगढ़वा और पुलिस के जवानों ने ऑपरेशन कवच के तहत गस्ती के दौरान नशीली दवाओं के साथ नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया I जानकारी देते हुए श्री आर.के. डोगरा, कमांडिंग अधिकारी, 43वीं वाहिनी ने बताया की हमें जानकारी मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 549 के समीप प्राथमिक विद्यालय अलिगढ़वा के रास्ते नशीली दवाओं की तस्करी होने वाली है I
सूचना प्राप्त होते ही सहायक उप निरीक्षक के.पी.एम्.वेंगिनाथान के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी विपिन कुमार, रतन शर्मा, आरक्षी मुकेश तमांग और आरक्षी अविनाश पासी तथा पुलिस थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से निरीक्षक अशोक कुमार मुख्य आरक्षी कृष्ण मुरारी आरक्षी सोनू शर्मा गस्ती करते हुए चिन्हित स्थान पर पहुचे I पहुचने के कुछ समय पश्चात गस्ती दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अलिगढ़वा कस्बे से नेपाल की ओर जा रहा था लेकिन गस्ती दल को देखकर वह मोटरसाइकिल को मोड़ कर वापस भागने के प्रयास में गिर गया I तभी गस्ती दल द्वारा उसे पकड़ लिया गया और उसकी तलासी ली गयी जिसके दौरान उसके पेंट की जेब से 240 नग नशीली दवा (Proxyco Spas) बरामद हुआ I पूछ- ताछ करने पर उक्त तस्कर, सर्वेश्वर पटेल (30 वर्ष) पुत्र वृजविलास सिंह, ग्राम- धर्म पनिया वार्ड नं. 05, थाना- दोहनी जिला- कपिलवस्तु (नेपाल) ने बताया कि अलिगढ़वा (भारत) से नशीली दवा सस्ती मूल्य में खरीद कर अधिक पैसे कमाने की लालच में नेपाल बेचने के लिए ले जा रहा है I गस्ती दल द्वारा सभी दवाओं को मोटरसाइकिल (LU 20 P 9745) सहित तस्कर को पुलिस थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर को सुपुर्द कर दिया गया।
कमांडिंग अधिकारी श्री आर.के.डोगरा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये हम नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है तथा उक्त तस्कर के द्वारा बताये गये दवा के दुकानों पर छापेमारी की जा रही है I