शैलेष कुमार सोनकर की रिपोर्ट
आज 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा द्वारा मिशन लाइफ एवं बाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत एच.एच पब्लिक स्कूल, दूल्हा खुर्द के छात्र/छात्राओं को भारत नेपाल सीमा का दर्शन हेतु भ्रमण करवाया गया I जानकारी देते हुए श्री आर.के.डोगरा, कमांडिंग अधिकारी, 43वीं वाहिनी ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल के 43वी वाहिनी द्वारा सीमाई क्षेत्र के पांच गांवों को गोद लिया गया है जहाँ मिशन लाइफ एवं बाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत इन गांवों के विकाश हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण, खेल प्रतियोगिता, भारत दर्शन कार्यक्रम, युवाओं/ महिलाओं को केंद्रीय बालों में भर्ती होने के लिए जागरूकता कर्याक्रम, नशा मुक्त भारत अभियान, स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है I
इसी क्रम में आज सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में एच.एच पब्लिक स्कूल, दूल्हा खुर्द के 70 छात्र/छात्राओं को सीमा चौकी ककरहवा में भ्रमण कराकर बल द्वारा अपने दिनचर्या ड्यूटी के दौरान उपयोग में लाये जा रहे नवीनतम उपकरण, हथियार प्रदर्शित कर जानकारी दी गई I साथ ही इन छात्राओं को भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तम्भ 544 एवं भारत नेपाल चेक पोस्ट का दर्शन करते हुए केंद्रीय बलों के कामकाज से रु-ब-रु कराते हुए उनके भीतर राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत किया गया जिससे वे बालों में भर्ती होकर राष्ट्र सेवा कर देश के निर्माण में अपना योगदान दे सके I
सीमा दर्शन के इस अभियान में एच.एच पब्लिक स्कूल, दूल्हा खुर्द के प्रधानाचार्य श्री राम विशुन के साथ अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित रहे I