प्रधानमंत्री स्वनिधि बाजार के रुप में फूड कोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में रजिस्टर्ड वेंडरों को किये गया है स्थान आवंटित
सहारनपुर। कोर्ट रोड़ पुल के निकट नगर निगम द्वारा विकसित किये गए प्रधानमंत्री स्वनिधि बाजार के रुप में फूड कोर्ट का आज देर शाम मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने फीता काट कर उद्घाटन किया। बाजार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में रजिस्टर्ड विभिन्न खाद्य प्रोडक्ट्स वाले 23 वेंडरों को स्थान आवंटित किया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रजनीश मिश्र व अपर नगरायुक्त राजेश यादव सहित निगम व स्मार्ट सिटी के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार कार्यक्रम के तहत यह वेंडिंग जोन विकसित किया गया है। छोटे वेंडर स्वाभिमान के साथ अपने व्यापार को आगे बढ़ा सके,उस दिशा में यह प्रयास है। इससे जहां शहर का अतिक्रमण हटेगा वहीं स्वच्छता के आंदोलन में भी यह आगे बढे़गे। यह एक मॉडल के रुप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने वेंडरों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता और खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि शहर में और ऐसे वेंडिंग जोन जल्दी ही विकसित कर सैकड़ों परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम नगर निगम करेगा। ये वेंडर आर्थिक रुप से स्वयं तो समृद्ध होंगे ही देश की आर्थिक उन्नतिमें भी सहायक हेांगे। उन्होंने कहा कि पेटीएम के माध्यम से ये वेंडर भुगतान प्रणाली से जुड़कर शहर के स्मार्ट होने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे पूरी तरह से जीरो प्लास्टिक बनाना होगा।
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कोरोना काल में वेंडरों को आर्थिक सुरक्षा देते हुए उनके स्वनिधि रोजगार योजना शुरु की थी उसी को आगे बढ़ाने का काम मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व जिला प्रशासन और नगर निगम कर रहा है। इसे बढ़ावा देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे वेंडिंग जोन विकसित किये जायेंगे। उन्होंने शहर के बीचोबीच एक संुदर वेंडिंग जोन बनाने के लिए निगम की सराहना की।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने बताया कि शहर में दो और स्थान ऐसे चिन्हित किये गए है और जल्दी ही वहां भी प्रधानमंत्री स्वनिधि बाजार विकसित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जहां आज यह बाजार विकसित किया गया है वहां कुछ समय पहले तक कूड़ा-कचरा डाला जाता था लेकिन एसडीए के सहयोग निगम ने इसे विकसित कर आज यहां फूड कोर्ट का निर्माण कराया है,इससे वेंडरों को स्वाभिमान और सम्मान के साथ कार्य करने का मौका मिलेगा। इससे पहले डीएम व नगरायुक्त ने प्रत्येक वेडर के पास जाकर उनके प्रोडक्ट् की जानकारी ली और चख कर गुणवत्ता का परीक्षण भी किया। उन्होंने डिजीटल लेन देन की भी जानकारी ली।