पेड़ लगाना और देखभाल करना हम सब की है जिम्मेदारी वन मंत्री
पेड़ लगाना और देखभाल करना हम सब की जिम्मेदारी – वन मंत्री, फतेहाबाद के धोर्रा वन ब्लॉक में वन मंत्री ने किया ड्रोन शीडिंग कार्य का शुभारंभ
फतेहाबाद 28 जुलाई। पेड़ लगाना एवं उनकी देखभाल करना सबकी जिम्मेदारी है। तभी हम पर्यावरण की रक्षा कर सकेंगे । उक्त विचार फतेहाबाद के धोर्रा वन ब्लॉक पहुंचे प्रदेश के वन पर्यावरण मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार ने व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने जंगली इलाके में ड्रोन से सीडिंग कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
फतेहाबाद के धोर्रा वन ब्लॉक पहुंचे प्रदेश के वन पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
फतेहाबाद के धोर्रा वन ब्लॉक पहुंचे प्रदेश के वन पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछली वर्ष 35 करोड पौधे लगाए जाने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया था इस बार भी 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। 30 करोड़ पौधे पिछली 22 जुलाई को लगाए जा चुके हैं। 5 करोड़ पौधे 15 अगस्त को लगाए जाएंगे । उन्होंने कहा वन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जंगली इलाकों में जहां मानव द्वारा पौधों का रोपण नहीं किया जा सकता है, ऐसी जगह पर ड्रोन से सीडिंग बॉल
डाली जाएंगी। जिससे वह प्राकृतिक रूप से अंकुरित होकर पौधे का रूप ले सके। इसी का शुभारंभ फतेहाबाद के धोर्रा वन ब्लॉक में किया गया ।आगरा जनपद में इस तरह का पहला कार्यक्रम था, जहां पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कार्यक्रम की शुरुआत की । उन्होंने कहा मनरेगा मजदूर अपनी जमीन के आसपास पेड़ लगाएं, शासन द्वारा तीन किस्तों में ₹58 हजार की राशि दी जाएगी। किसान भी अपनी जमीन पर पेड़ लगाएं मुनाफा होगा। साथ ही जमीन का कटान भी नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चों का आह्वान किया अपने घर में एक फल का पौधा जरूर लगाएं जिससे आने वाले समय में वह लाभ दे सके। कार्यक्रम के
लगाएं, जिससे आने वाले समय में वह लाभ दे सके। कार्यक्रम के पश्चात मारुति ड्रोन ट्रेक प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लाए गये ड्रोन का रिमोट दबाकर वन मंत्री ने ड्रोन सेटिंग कार्यक्रम की शुरुआत की तथा जंगली इलाके में ड्रोन से सीडिंग बॉल गिराई गई। पांच हैक्टेयर जमीन में 60 किलो ड्रोन द्वारा बीजारोपण किया जाऐगा। वही कार्यक्रम में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने कहा घर के बाहर पौधा लगाने से उस घर में रहने वाले लोगों का 7 वर्ष बढ़ जाता है । अतः हमें अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए। भाजपा के जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा ने कहा आगरा जनपद में भारतीय जनता पार्टी की 5 लाख पौधे लगाए जाने का संकल्प है, जो शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा । उन्होंने ग्राम पंचाय की खाली भूमि एवं शमशान की भूमि पर पौधा लगाए जाने की अपील की। इस अवसर पर विधायक छोटेलाल वर्मा के पुत्र महेंद्र वर्मा, संजय श्रीवास्तव अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सामाजिक वानकी उ.प्र. इंदू शर्मा अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आगरा मंडल, विष्णुकांत मिश्रा वन संरक्षक आगरा मंडल, डीएफओ आदर्श कुमार, एसडीएम फतेहाबाद विजय शर्मा, एडीओ वन विभाग अरविंद मिश्रा, रेंजर विशाल सिंह राठौर, सिकंदर सिंह, प्रधान उझावली विजयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।