झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी जनपद के नगर पंचायत बड़ागांव में आज मोहर्रम ताजिया के निकलने को लेकर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार ने सफाई व्यवस्था देखी साथ ही नगर में कुछ लाइटें खराब थी जिसको लेकर नगर पंचायत बड़ागांव पार्षद गौरव झारखडिया ने ताजिया निकलने को लेकर लाइटें सुधरवाने के लिए अधिशासी अधिकारी से कहा तो अधिशासी अधिकारी ने तुरंत ही लाइटे सुधारने के लिए नगर पंचायत कर्मचारी जानकी से बोला जानकी में नगर की सभी लाइटें सुधार दी। वहीं अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार ने मोहल्ला तकियापुरा में स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया जिसमें गौशाला में साफ सफाई की व्यवस्था एवं गायों की भूसा एवं पानी की व्यवस्था को देखा जिसमें गौशाला देख रहे कर्मचारी राजशेखर ने बताया कि गौशाला में नियमित रूप से भूसा डाला जाता है गायों को एवं समय से पानी की टंकी भरी जाती है। इस अवसर पर सफाई नायक हरप्रसाद बाल्मीकि, अंकित कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।