संवाददाता अमित सिंह चाहर
कागारौल में ताजियों का आज निकला जुलूस,करताब दिखा मनाया मातम ~
कर्बला में ताजिये सुपुर्द-ए-खाक किये गये
कागारौल:-मोहर्रम की दसवीं पर शनिवार को हुसैन कमेटी के नेतृत्व में ताजिये निकाले गए। ताजियो का जुलूस इमामबाड़े से शुरू होकर खेरागढ़ रोड से भोला मंदिर होते हुए तिरंगा के झंडे के साथ लगभग 30 ताजिये मेन तिराहे कागारौल पर पहुँचे जहाँ लोगो ने अपने अपने हुनर के साथ करतब और कलाबाजी दिखाई। वही ढोल-नगाड़े के साथ। एक ध्वनि पर ढोल बजाए। जुलूस में खेरागढ़ तहसीलदार सीमा भारती के साथ थाना अध्यक्ष सुभाष चंद पांडेय अपनी टीम के साथ मुस्तेद दिखाई दिए।
जुलूस शाम 4 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे थाने के सामने से दूरा रोड कर्बला में ताजियों को पुलिस की निगरानी में सुपुर्द-ए-खाक किए गए।