
अनिल कुमार गुप्ता
उतरौला(बलरामपुर)
मोहर्रम की दसवीं तारीख को यौमे आशूरा के मौक़े पर शनिवार सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुर सहित,ओबरीडीह, में ताजिया, दुलदुल,ताबूत, जंजीरी मातम, कमा लगाकर जुलूस निकाला गया !
क़र्बला में पैग़म्बर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन पर हुए जुल्म और अत्याचार और उनकी सहादत को याद करते हुए अंजुमन कमर बनी हाशिम (रजि०)व अंजुमन अबुल फाजिल अब्बास के सदस्यों ने ग्राम मीरपुर में गमगीन अंदाज में जुलूस निकाला! जुलूस में भारी मात्रा में सभी समुदाय के लोगों ने शिरकत की एवं इमाम हुसैन को याद किया!कर्बला मुंडामाफ़ी,पलई,हसउपुर,छितलुपुर,कम्मरपुर,रामपुर गिरंट,रन्कीपुर बदलपुर,रानीपुर,फिरोजपुर ,मनुआगढ़,कुर्थुआखानपुर,कतरहा,रहमतपुर्,आदि क़र्बला पर ताजिये सुपुर्द ए खाक हुए! इस अवसर पर तहसीलदार प्रतिमा मौर्या,थाना प्रभारी बृजानंद सिंह,अनिल सिंह,शैलष यादव,आरती वर्मा,कपिल यादव,गंगाराम आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहे! ग्राम प्रधान आरज़ू काज़मी ने जुलुस मे आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया व प्रशासन द्वारा मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तहसीलदार प्रतिमा मौर्या, प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।
