उतरौला(बलरामपुर) केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मेरा माटी मेरा देश अभियान की तैयारियों को लेकर विकास खण्ड सभागार उतरौला में सुमित सिंह बीडीओ उतरौला की अध्यक्षता में बैठक
हुई जिसमें सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक, व विकास विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी उतरौला ने कहा कि अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह में एक सप्ताह तक मनाए जाने की योजना है। 9अगस्त से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में गांवों में शिलाफालकम के स्थान का चयन करके मिट्टी का संग्रहण किया जायेगा। 11 अगस्त को विद्यालयों में वीरों की गाथा के साथ उनकी कहानिया कहीं जायेगी। उसी दिन कलश व दिये का इंतजाम होगा। 12 अगस्त को गांव में मैराथन दौड़,शहीद स्मारकों पर पुलिस बैंड बजाया जाएंगा। 13अगस्त को गांव में विघालय की प्रभात फेरी, व 75-75 स्वच्छता ग्राहियों को सम्मानित किया जाएगा। 14 अगस्त को विभिन्न समारोह होगा। 15अगस्त को मृतिका कलश तैयार किया जाएगा। उसके बाद ध्वजारोहण, राष्टगान समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सहयोग लिया जाए। आजादी के अमृत महोत्सव समापन समारोह में आजादी के 75 वर्ष पर गांव की माटी को इकट्ठा करके उसे जिला मुख्यालय पर भेजा जाएगा। वहां से लखनऊ भेजा जाएगा। लखनऊ से दिल्ली को माटी भेजी जाएगी। इसके लिए गांव की माटी को इकट्ठा करने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। एपीओ मनरेगा गुलाम रसूल ने कहा कि गांव की माटी के अस्तित्व के लिए सरकार ने पूरे देश से माटी को इकट्ठा कर रही है। इस अभियान को सफल बनाने का दायित्व सभी का है। इसमें ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ सामाजिक कार्यकर्ता का सहयोग लेकर सफल बनाना है।