* 6 कर्मचारियों को लखनऊ किया गया था सम्बद्ध, जांच के बाद 4 लोगों पर हुई कार्रवाई।
* कस्टम विभाग ने सीज की हुई गाड़ी से माल को नष्ट नहीं किया, रिकार्ड में दिखा दिया।
विजयलक्ष्मी
महाराजगंज
नेपाल से भारत में तस्करी कर लाये जा रहे 3000 किलोग्राम टमाटर जब्त किये जाने के मामले में प्रारम्भिक जांच के बाद कस्टम अधीक्षक विशाल मेहता, निरीक्षक एसएस हैदर, आदित्य शर्मा और जितेन्द्र कुमार को निलम्बित कर दिया गया है। दो कर्मचारियों के खिलाफ जांच चल रही है। ज्ञातव्य हो कि महराजगंज पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने पिछले दिनों तस्करी के टमाटर पकड़े थे। इसमें सीमा शुल्क विभाग की लापरवाही सामने आयी थी। इसके बाद सीमा शुल्क आयुक्त ने नेपाल बार्डर पर तैनात सभी 6 अधिकारियों को जांच के लिये मुख्यालय बुला लिया था। आपको बताते चलें कि बीती 07 जुलाई 2023 को महाराजगंज जिले के निचलौल इलाके के पास एसएसबी की टीम ने 1500 – 1500 किलोग्राम टमाटर लदी दो गाड़ियों को रोका था। वहीं बाद में एसएसबी ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। वहीं निरीक्षण के बाद इसकी सूचना कस्टम विभाग को दी गयी। नेपाल से तस्करी कर भारत लाये गये तीन टन टमाटर को सेहत के लिये अनुपयुक्त मानकर कस्टम ने पहले तो सीज किया। तत्पश्चात अधिकारियों ने लिखा-पढ़ी में इसे नष्ट करने का दावा तो किया, लेकिन जिस पिकअप पर लदे टमाटर को कस्टम ने नष्ट करने का दावा किया, उसी पिकअप को अगले दिन पुलिस ने टमाटर की कालाबाजारी के आरोप में पकड़ लिया और दोबारा कस्टम विभाग को सौंप दिया। अब सवाल यह उठता है कि दोबारा पुलिस द्वारा टमाटर की कालाबाजारी के आरोप में पकड़े पिकअप दोबारा फिर कहां से आया ?
वहीं एडिश्नल कमिश्नर, कस्टम विभाग गौरव चंदेल ने बताया कि महाराजगंज कस्टम विभाग के दोषी 04 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। आगे की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।