*छापामारी के दौरान वहां न कोई डाक्टर पाया गया और ना ही कोई वैध कागजात मिलें
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
जिला सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़़ में दो दिन पूर्व प्राइवेट अस्पताल में लापरवाही के चलते एक महिला की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी नींद से जाग गये और शोहरतगढ़ कस्बे में छापामारी करना शुरु कर दिये, जिसमें अजन्ता हास्पिटल एण्ड फ्रेक्चर क्लीनिक हास्पिटल पर छापामारी हुई और वहां न कोई डाक्टर पाया गया और ना ही कोई वैध कागजात मिलें। वहीं जबकि अल्ट्रासाउण्ड हास्पिटल में पाया गया। लेकिन चलाने के लिये कोई वैध डाक्टर नही मौजूद थें। इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी और तहसीलदार शोहरतगढ़ के मौजूदगी में अल्ट्रासाउण्ड और अन्य उपकरण के साथ अस्पताल को शील कर दिया गया। इसके साथ ही कस्बे में मौजूद नव जीवन हास्पिटल एण्ड फ्रेक्चर क्लीनिक पर नोटिस चस्पा कर दिया गया। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लगातार प्राइवेट अस्पताल लापरवाही कर रहे है, इसलिये छापेमारी जारी रहेगी और अवैध अस्पतालों पर कार्यवाही होगी।