
* रविवार को विश्व मानव दुर्व्यापार (हयूमन ट्रैफिकिंग) है निषेध दिवस
इसरार ख़ान
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
रविवार को आज प्लान इण्डिया ने बढ़नी व शोहरतगढ़ के बार्डर क्षेत्र के किशोर/किशोरियों (चेंज एजेंटो) को शोहरतगढ़ थाना का विजिट कराया। इसके साथ क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ गर्वित सिंह ने युवाओं को मानव तस्करी रोकने के लिये व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के बारे में बताया। बढ़नी ब्लाक के चंदई, चरिगवां व शोहरतगढ़ ब्लाक के बगहवा गांव के किशोर/किशोरियों ने सबसे पहले क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ से मुलाकात कर उनके द्वारा समुदाय में बाल संरक्षण व मानव तस्करी रोकने के किये जा रहे कार्यो को साझा किया। इसके साथ शालिनी, रोशनी ने पलायन रजिस्टर के बारे में बताया कि इस रजिस्टर में गांव से कोई भी बाहर जाता है तो उसकी एन्ट्री की जाती है, ताकि उसके साथ किसी तरह का शोषण न हो। चेंज एजेंट् रुपाली ने बताया की वो किस तरह समुदाय में रैली, बैठक के माध्यम से महिलाओं व बच्चियों को मानव तस्करी की रोकथाम के जागरूक रही है। क्षेत्राधिकारी द्वारा बच्चियों को समझाया गया की अगर आप खुद मजबूत हो जाओगी तो किसी पर निर्भर नहीं रहोगी और आप शोषण से बच सकती है। थाना प्रभारी शोहरतगढ़ ने बच्चियों को बताया कि उन्हें किसी तरह की समस्या हो वो 112, 1090 पर सम्पर्क करें, पुलिस आपके पास सहायता के उपस्थित रहेगी। इसके साथ आप सभी अपने अपने क्षेत्र में इन मुद्दों पर सूचनायें प्रदान करें ताकि तस्करी की घटनाओं को रोका जा सकें। प्लान इण्डिया ने बच्चों को प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट के बारे मे बताया कि हम मानव तस्करी व बाल संरक्षण के लिये बढ़नी ब्लाक के सीमाई क्षेत्रो में समुदाय को इन समस्याओं से निपटने के लिये सशक्त करने का कार्य कर रहे हैं। इसके बाद सभी बच्चियों ने महिला हेल्प डेस्क, प्रभारी कक्ष, कार्यालय व कानूनी प्रक्रिया आदि के बारें में जाना। इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ गर्वित सिंह, थाना प्रभारी शोहरतगढ़ पंकज पाण्डेय, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी शोहरतगढ़ रामा प्रसाद यादव, महिला आरक्षी,प्लान इंडिया के प्रसून शुक्ल, विजय शंकर यादव, रूपा उमर, चेंज एजेंट्स संदीप चौधरी, अखिलेश, रोशनी, शालिनी प्रीति पाण्डेय, रुपाली एण्ड माधुरी आदि उपस्थित रहें।
