झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी के गुरसराय क्षेत्र में पत्नी के झगड़े के बाद दो दिन से गायब चल रहे युवक का शव सड़क किनारे खेत में बनी झोपड़ी में मिला जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। युवक की मौत कैसे हुई इस पर रहस्य बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक गुरसराय थाना अंतर्गत आडी सड़क किनारे खेत में बनी झोपड़ी में एक युवक का शव देखा गया जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त कराई। मौके पर पहुंचे राहुल अहिरवार ने मृतक की अपने भाई सोम सिंह अहिरवार पुत्र हरपाल सिंह निवासी दखनेश्वर थाना गुरसराय के रूप में शिनाख्त की। मृतक से कुछ दूर उसकी बाइक नंबर यूपी 93 बी जे 7454 खड़ी हुई थी। राहुल ने बताया कि पत्नी से विवाद के बाद 27 जुलाई की शाम को उसका भाई बिना बताए अपनी बाइक लेकर चला गया था। जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई। अभी खोजबीन चल रही थी कि उसका शव मिल गया। उसकी मौत कैसे हुई स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।