शैलेष कुमार सोनकर की रिपोर्ट
जनपद सिद्धार्थनगर के भारत नेपाल सीमा पर 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी अलिगढ़वा और पुलिस के जवानों ने ऑपरेशन कवच के तहत सीमा स्तम्भ संख्या 549(44) के समीप अलिगढ़वा चेक पोस्ट पर तलाशी के दौरान 08 किलो चरस के साथ 02 नेपाली महिला तस्करों को गिरफ्तार किया I जानकारी देते हुए श्री आर.के. डोगरा, कमांडिंग अधिकारी, 43वीं वाहिनी ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि सीमा स्तंभ संख्या 549(44) के समीप अलिगढ़वा चेक पोस्ट के रास्ते चरस की अवैध तस्करी होने वाली है I सूचना प्राप्त होते ही उप निरीक्षक देश राज के नेतृत्व में चेक पोस्ट ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी चितरंजन कुमार, आरक्षी एल.एन.राजू, आरक्षी अविनाश पासी, आरक्षी (महिला) रीमा, और आरक्षी (महिला) महिमा कुमारी, तथा स्वान दस्ते के साथ आरक्षी अतीक कुमार, स्वान नाईली (नंबर 604) के साथ ही थाना कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर से उप निरीक्षक अशोक कुमार, आरक्षी वरुण यादव आरक्षी कुलभास्कर और आरक्षी (महिला) श्रुति मिश्रा तैनात थे, को सूचित कर चेक पोस्ट के रास्ते आने-जाने वाले लोगों की गहन रूप से तलाशी ली जाने लगी I इसी क्रम में चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने देखा कि दो महिला नेपाल से भारत की तरफ आ रही है I संदेह के आधार पर चेक पोस्ट ड्यूटी पर तैनात महिला जवानों द्वारा महिलाओं को पूछ-ताछ के लिए रोका गया तो वह महिलायें मुड कर वापस जाने लगी I परन्तु महिला कार्मिको द्वारा उन्हें वापस जाने से रोक कर उनके वापस जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने अपने पास चरस होने की बात कही I महिला जवानों द्वारा उनके सामानों व उनकी तलाशी ली गयी तो उक्त महिलाओं के कमर में लपेटे 16 पैकेट चरस मिले I उक्त महिलाओं से पूछ-ताछ करने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः मीना पुन मगर (उम्र 41वर्ष) पत्नी स्वर्गीय भागी पुन मगर तथा दूसरी ने यमी मगर भारती (उम्र 40 वर्ष) पत्नी बम बहादुर भारती बताया I दोनों महिलायें ग्राम- सुनखोली वार्ड नं. -04, थाना- लमही, जिला- दांग (नेपाल) के रहने वाली है I मौके पर बरामद चरस का वजन किया गया तो 08 किलो (16 X 500 ग्राम) हुआ I तत्पश्चात चेक पोस्ट पर तैनात जवानों द्वारा उपरोक्त दोनों महिलाओं को 08 किलो चरस सहित उचित कागजी कार्यवाही के पश्चात पुलिस थाना कपिलवस्तु, जिला- सिद्धार्थनगर को सुपुर्द कर दिया गया।
कमांडिंग अधिकारी श्री आर.के.डोगरा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l