झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक मजदूर के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट कर दी।जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। वही पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा रानीपुर निवासी अभिनव पुत्र लेखापाल बरार निवासी झंडापुरा ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विगत रात्रि जब वह मजदूरी करके बापिस आया और उसने अपनी मजदूरी का पैसा मांगा तो आरोपियों द्वारा गाली गलौज करते हुए उसकी मारपीट कर दी। तथा उसे मरणासन्न अवस्था में पहुंच गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।