

झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी | परिवहन विभाग, द्वारा दिनांक 17जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत 31जुलाई को विद्यावती ग्रुप ऑफ इन्सटीटयूसन के समन्वय से सडक सुरक्षा पखवाडा का समापन समारोह का आयोजन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निधि बंसल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी राजेश राय, यातायात प्रभारी जगदम्बा प्रसाद, विद्यावती ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूसन के रजिस्ट्रार अखिलेश मिश्रा, हेमचन्द्र सिंह गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशाo / प्रर्व०) व सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, यात्री / मालकर अधिकारी, दीपक सिंह, यात्री / मालकर अधिकारी एवं टैफिक वार्डन प्रगति शर्मा, दीपशिखा शर्मा भूपेन्द्र खत्री, बस यूनियन से अनूप यादव (अध्यक्ष) जावेद (महासचिव), ट्रक यूनियन से गुरदीप चावला हैप्पी (अध्यक्ष), मानव विकास संस्थान से अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। समापन समारोह में विद्यालय के छात्र / छात्राओं एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सड़क सुरक्षा के विषय पर जागरूकता प्रसार हेतु उदबोधन दिए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आई०ए०एस० निधि बंसल द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर छात्र छात्राओं एवं उपस्थित जनसामान्य को विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
समापन समारोह के अवसर पर सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान सक्रिय योगदान देने वाले लोगों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। अंत में श्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, यात्री / मालकर अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
