झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी | बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेंट किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि गत लोकसभा (2014) चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सु.श्री. उमा भारती , राजनाथ सिंह एवं प्रधानमंत्री ने बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया था। 3 साल की जगह 9 साल 2 माह पूरे हो गए है परंतु अभी तक कार्यवाही तक प्रारम्भ नही हुई है।
इसी प्रकार अमित शाह ने कहा था कि बुन्देलखंड में अवैध खनन बंद कर दिया जाए तो हर बुन्देली को एक मारुति कार मिल जाएगी। ऐसा झूट बोलकर अमित शाह ने बुंदेलियो की आस को चोट पहुँचने का कार्य किया है। संसद के साढ़े चार साल पूरे होने को है पर इन आठ सांसदों क्रमशः भानू वर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, अनुराग शर्मा, वीरेंद्र खटीक, प्रह्लाद पटेल, राज बहादुर सिंह, आर.के.पटेल, श्रीमती संध्या राय ने बुन्देलियों की भावनाओ का अनादर कर राज्य निर्माण का समर्थन नही कर अन्याय किया है।
इसके उपरांत पूर्व घोषणानुसार संसद सत्र के बीच मे इन आठों सांसदों का मुखौटा एक साथ लगाकर इनका पुतला फूंका गया। आठों मखौटों का पुतला फूंकने वालो में रघुराज शर्मा, वरुण अग्रवाल, कुँवर बहादुर आदिम , प्रदीप झा, नरेश वर्मा, गोलू ठाकुर,अरुण रायकवार, विजय रायकवार, ब्रजेश राय, प्रदीप गुर्जर, शुभम गौतम, कलाम कुरैशी, अन्नू मिश्रा, प्रेम सपेरे, रामजी पारीछा, प्रभु कुशवाहा, देवी प्रसाद पारीछा, सईदा बेगम, सचिन साहू, शिवम गौतम, ललितपुर सुनील शर्मा, सौरभ लोधी, जय पाल लोधी, यशपाल राजपूत, शिशुपाल लोधी, प्यारे राजा, भगवानदास, अजय कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।