झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी। खंडेराव गेट स्थित लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में निःयुद्ध स्कूल यूथ गेम्स एवं फिजिकल एजुकेशन काउंसिल द्वारा आयोजित प्रथम स्कूल यूथ गेम्स का समापन हुआ. मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर किया सम्मानित। सर्वप्रथम डॉ. संदीप सरावगी एवं अतिथि संजय पटवारी, कपिल गर्ग सचिव झांसी ओलंपिक संघ, गजानन खानवलकर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात निःयुद्ध स्कूल यूथ गेम्स एवं फिजिकल एजुकेशन काउंसिल के पदाधिकारियों द्वारा समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात प्रतिस्पर्धाओं में जीते गए खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कराटे में मॉडर्न मार्शल आर्ट्स, ताइक्वांडो में पुलिस मॉडर्न स्कूल, कबड्डी से अल्पाइन पब्लिक स्कूल, वॉलीबॉल से सेंट सेवियर स्कूल सिमरावरी चैंपियन रहे, जीते गए खिलाडी आगामी नवंबर माह में होने वाले बुंदेलखंड का यूथ गेम्स में प्रतिभा करेंगे। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। हमारे देश में खेलों को उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती, जितनी शिक्षा को दी जाती है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल जरूरी है। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। इस अवसर पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र यादव राजकुमार गौतम देवेंद्र कुमार संजय रायकवार एवं संघर्ष सेवा समिति से जिला अध्यक्ष अजय राय, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, धर्मेंद्र गुर्जर (प्रधान), उमेश प्रजापति, नीरज सिहोतिये (सभासद, कैंट), त्रिलोक कटारिया, महेंद्र रायकवार, मनोज रेजा (युवा महानगर अध्यक्ष उ. प्र उद्योग व्यापार मंडल) भूपेंद्र यादव, लाल सिंह, सचिन (नगरा), मुजीब खान, सचिन पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद ओझा ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार आयोजन समिति सचिव गोविंद रायकवार ने व्यक्त किया।