झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी | अक्षय जन सेवा समिति ओर से जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिला चिकत्सालय में गमले व पौधे भेंट किये गये । कार्यक्रम में समाजसेवी संस्था कि अध्यक्ष सविता पचौरी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल व उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पटवारी के मुख्यातिथ्य में सीएमएस प्रमोद कटियार को पौधे व गमले भेंट किये. संस्था अध्यक्ष सविता पचौरी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति से अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है। पेड़ों पर प्रकृति निर्भर रहती है। पौधारोपण करना प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन है। पेड़ों की कमी से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। इस अवसर पर अरुण पचौरी दिलीप सिंघल, सौरभ हयारण, अनूप खरे, संजीव शर्मा, प्रीति रायकवार, सरोज, डॉ गोकुल प्रसाद व अन्य डॉक्टर मौजूद रहे. आभार विवेक गोस्वामी ने व्यक्त किया।