

झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी। जमीन कारोबारियों को अभी तक आम व्यक्तियों की जमीन पर कब्जा करते देखा और सुना जाता था, लेकिन झांसी में तो एक होटल मालिक ने पुलिस चौकी की दीवार तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं चौकी इंचार्ज को उस दबंग होटल मालिक ने धमकाते हुए कहा कि यहां पर कोई पुलिस चौकी नहीं रहेगी छोड़कर भाग जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे। चौकी खाली नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा। चौकी इंचार्ज दिलीप मिश्रा ने आरोपी होटल मालिक और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बताते चलें कि झांसी शिवपुरी मार्ग पर सीपरी बाजार क्षेत्र में होटल हाईवे के ठीक बगल में मसीहागंज चौकी चौकी है। इस चौकी के प्रभारी दिलीप मिश्रा है। इसके अंतर्गत पॉस इलाके आवास विकास, केके पुरी, नंदनपुर समेत कई मोहल्ले आते हैं। थाना सीपरी बाजार में चौकी इंचार्ज दिलीप मिश्रा ने एक मामला दर्ज कराया है। दर्ज हुए मामले के अनुसार 29 जुलाई को वह अपनी टीम के साथ मोहर्रम ड्यूटी में व्यस्त थे। इसी दौरान हाईवे होटल के मालिक अखिलेश साहू निवासी धन्नो का चौराहा मसीहागंज ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर चौकी की सरकारी दीवाल व बरामदा को बेलचा, फावड़ा, घनों से तोड़ दिया और मलवा बिखेर दिया।
