झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी | इन दिनों महानगर में दो व चार पहिया वाहनों के चैकिंग के नाम पर हो रहें उत्पीड़न व तेज स्पीड को लेकर एक वाहन चालक के पास कई चालान ऑनलाइन पहुँचने से परेशान लोगों की समस्या के समाधान के लिये मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस से मिले।
उन्होनें वाहन चैकिंग के नाम पर उत्पीड़न रोकने व सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत स्पीड लिमिट को लेकर आम आदमी को सम्पूर्ण जानकारी दी जाये। वाहन चालकों को यह जानकारी दी जाये की कहां कितनी स्पीड मे वाहन चलाना है।वर्तमान में चलने वाले 100 -120 सी सी स्कूटर में गियर सिस्टम नही होता है । महानगर के प्रमुख मार्गों व चौराहो पर निर्धारित गति के साइन बोर्ड लगाये जाये।
सड़क सुरक्षा व दुर्घटना नियन्त्रण के लिये स्पीड के अलावा हेलमेट का अभियान चलाया जाये। इसी तरह महानगर मे पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नही है।सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर वाहन स्वामी को चालान भुगतना पड़ता है।