झाँसी | जनपद में सुबह से हो रही जबरदस्त बारिश के कारण एक ओर मौसम जहां बहुत सुहावना हो गया है तो वहीं दूसरी ओर जगह जगह जलभराव होने से लोगों की मुसीबतें भी बढ़ी और स्मार्ट सिटी के अफसरों के दावे फेल होते दिखे। जगह- जगह जलभराव से नगर निगम की पोल खुल गई और नाले बजबजाते हुए ओवरफ्लो हो रहे थे।
शहर के पॉश इलाकों से लेकर निचले इलाकों में पानी भर गया और जलभराव से लोग अपनी गृहस्थी का सामान सुरक्षित करते रहे। जगह जगह खुदी सड़कों में वाहन सवार गिरते भी रहे, लेकिन कई दिनों बाद हुई बारिश से लोग खुश जरुर रहे।
नगर निगम के अफसरों की लचर कार्यशैली से महानगर के सभी नालों में गंदगी का अंबार रहा, देखने में ऐसा एहसास हो रहा था कि नाला सफाई अभियान सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहा। झमाझम बारिश से पाश कालोनियों से लेकर मलिन बस्तियों तक की रोड और गलियों में पानी भर गया । इससे जिदगी की रफ्तार धीमी हो गई। दिन भर रिमझिम फुहारें गिरती रहीं। गुरुवार हुई बारिश से मोहल्ला गोलाकुआं, उन्नाव गेट बाहर, दतिया बाहर, सूजे खां खिड़की, अली गोल, राई का ताजिया, सैंयर दरवाजा, छनियापुरा, ख़ुशी पूरा, पठोरिया, सागर गेट, लक्ष्मीगेट, चांद दरवाजा, नईबस्ती, लक्ष्मी गेट बाहर, सिंगलपुरा, मिशन, नगरा, नैनागढ़, महावीरनपुरा, ईसाइटोला सहित अन्य मोहल्लों में जलभराव हो गया. क्षेत्र में लोगों के घरों और दुकानों तक में पानी भर गया। नालों के बैक मारने से पानी की निकासी बहुत धीमी रही।
वही जिले के बामौर ब्लॉक के मड़ौरी उच्च प्राथमिक विद्यालय की इमारत में घुटनों-घुटनों तक पानी भरा है। टहरौली तहसील में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। घरों में बरसात का पानीघुस गया है।
भारी बारिश के कारण गुरसरायं में भी विभिन्न जगहें जलमग्न हो गयी हैं। यहां मेन बाजार में हालात काफी खराब हैं दुकानों में बारिश का पानी भर गया है। व्यापारियों को कहना है कि इसके कारण काफी नुकसान हुआ है।दुकानदार डिब्बे ,बाल्टियों की मदद से पानी दुकानों से बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हैं। कुल मिलाकर पूरे जिले में ही बारिश के कारण बिगड़ते हालातों की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं। सुबह से शुरू हुई बारिश खबर लिखे जाने तक बादस्तूर जारी है। ऐसे हालातों में गांवों में कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें गाढ़ी होती जा रहीं हैं उन्हें भारी बारिश में अपने आशियाने के ढहने की चिंता सताने लगी है।