झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी | भारत विकास परिषद मुख्य शाखा झांसी के शाखा अध्यक्ष नीलेश मोदी की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि डाक्टर सी0पी0 गुप्ता प्रान्तीय अध्यक्ष के आतिथ्य में शाखा द्वारा श्याम चोपडा मुक्तिधाम पर बच्चों के लिए आबंटित स्थान पर एक शेड व वेदियों का जीर्णोद्धार व निर्माण कराये जाने का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शाखा सदस्य श्रीमती स्व0 नीता मोदी एवं स्व0 लखनलाल अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष की स्मृति में शाखा द्वारा
श्याम चोपडा मुक्तिधाम पर बच्चों के लिए आबंटित स्थान पर एक शेड व वेदियों का जीर्णोद्धार व निर्माण कराया गया।
मुख्य अतिथि के द्वारा वेदियो पर माल्यार्पण कर श्याम चोपड़ा मुक्तिधाम समिति के सदस्य रवि अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल, डाक्टर कृष्णमोहन अग्रवाल एवं पंकज गर्ग व्यवस्थापक को समर्पित किया गया।
इस अवसर पर श्याम चोपड़ा मुक्तिधाम समिति सदस्यों द्वारा शाखा द्वारा किये गए पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए आश्वासन दिया गया कि शाखा द्वारा बच्चों के लिए शेड व वेदियों का जीर्णोद्धार व निर्माण कराये गये स्थल की पूर्णतः देखभाल की जाएगी ।
मुख्य अतिथि डाक्टर सीपी गुप्ता प्रान्तीय अध्यक्ष द्वारा स्थायी परियोजना की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सभी सदस्यों को बधाई दी गई।
स्थायी परियोजना के उद्घाटन के समय वीरेंद्र गुप्ता आईपीपी, हितेश शर्मा, पवन गर्ग, आलोक अग्रवाल दिनेश यादव, संजय जैन, संजय अरोरा, विनय जैन, अरविंद मोदी, दीपक लोया इत्यादि उपस्थित रहे।
अंत में शाखा सचिव अजय पुरवार के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।