झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी। मंडलीय रेलवे अस्पताल में तैनात चर्चित डॉक्टर एक बार फिर आरोपों के चलते सुर्खियों में हैं। आवास विकास कालोनी निवासी रेलकर्मी अरविंद कुमार शुक्ला ने दो वर्ष पूर्व उनके बेटे अक्षत शुक्ला के इलाज में लापरवाही से बेटे की मौत होने का आरोप लगाते हुए बेटे की तस्वीर रखकर भूख हड़ताल शुरू की है। उन्होंने रेल प्रशासन से उक्त डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी डॉक्टर के खिलाफ रेलवे यूनियन एनसीआरईएस ने जोरदार प्रदर्शन किया था। अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में अरविंद शुक्ला ने बताया कि 27 अप्रैल 2021 को उन्होंने अपने 24 वर्षीय इकलौते बेटे को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार न होने पर उन्होंने बेटे का इलाज कर रहे डॉक्टर से बेटे को दिल्ली रिफर करने की मांग की। आरोप है कि डॉक्टर ने इसके एवज में उनसे 10 हजार रुपयों की मांग की। न देने पर बेटे को मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया, लेकिन वहां पलंग न होने से वापस रेलवे अस्पताल भेज दिया गया। इस पर डॉक्टर से दिल्ली रिफर करने की मांग की, लेकिन वह रुपये दिए बिना रिफर न करने पर अड़े रहे। इसके बाद वह अपने बेटे को भोपाल ले गए, जहां उसकी मौत हो गयी। अरविंद का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा रिफर में देरी के कारण उनके बेटे की मौत हुई। आरोप है कि डॉक्टर ने अपने दबंग लोगों द्वारा उन्हें धमकी भी दिलवाई। उन्होंने बताया बेटे की मौत के बाद से ही वह लगातार इस मामले में कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, अब मजबूरन उन्हें भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। अरविंद की मांग है कि ऐसे डॉक्टर व उसके दबंग साथियों पर कार्यवाही की जाए।