झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान दिये जाने पर समिति सदस्यों ने डॉ० संदीप को किया सम्मानित
झांँसी जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी को समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित पुरानी विधानसभा (मिंटो हॉल) में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कैप्टंस ऑफ इंडस्ट्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री सहित मध्यप्रदेश की चर्चित हस्तियां भी इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहीं। डॉ. संदीप को बधाई एवं शुभकामनाएं देने हेतु प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों का आवागमन संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर हो रहा है, इसी क्रम में (नगरा) प्रभारी समिति सदस्य मिंटू बाल्मिकी एवं समिति सदस्यों ने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर डॉ. संदीप सरावगी का पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने डॉ. संदीप को उपहार देकर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर डॉ. संदीप सरावगी ने समिति सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार 22 वर्षों से संघर्ष सेवा समिति का एक-एक सदस्य निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर है और आगे भी रहेगा, यह सम्मान अपने संगठन संघर्ष सेवा समिति के सभी सदस्यों को समर्पित है। धन भले न हो, मन होना चाहिए। मन है तो आप समाजसेवा में भागीदारी तय करने के लिए राहें खुद ही निकल ही आती है। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, बसंत गुप्ता, सुशांत गेंडा, महेश नरवारे, राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, नीरज सिहोतिये (सभासद, कैंट) राजीव सिंह रजक, त्रिलोक कटारिया, सचिन अहिरवार (नगरा) चौधरी करन सिंह, लखन गौतम, सलमान खान, विवेक रिछारिया, अधिवक्ता रोहित मौर्य, चंदन पाल, सुरेंद्र पाल, रिजवान राईन, मजहर, चेतन, शंभू, बलवीर ठाकुर, संदीप नरवारे, पंकज गौर एवं मीना मशीह, हाजरा रब, नीलू रायकवार, नीता माहौर, प्रीति माहौर(वार्ड नं.5) सहित अन्य लोग मौजूद रहे।