

अनिल कुमार गुप्ता
उतरौला(बलरामपुर) नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। गांवों में घर घर जाकर मोबाइल यूनिट मरीजों का परीक्षण कर उन्हें इलाज की सुविधा उपलब्ध कराती है।
नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा संचालित क्रिया हैल्थ कार्यक्रम में नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट तहसील उतरौला के ब्लाक उतरौला, श्रीदत्तगंज,गैडास व रेहरा बाजार के गांवों में भ्रमण करके ग्रामीणों का इलाज करती है। एम्बुलेंस पर संचालित इस यूनिट में एक डाक्टर, फार्मेसिस्ट,लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स व डायवर होते हैं। इस एम्बुलेंस में आक्सीजन,ब्लड जांच,व अन्य बीमारियों के जाच की मशीन लगी रहती है। मरीजों को इस यूनिट से मुफ्त में दवा का वितरण किया जाता है। इस यूनिट द्वारा ओपीडी के साथ जनरल मरीजों का इलाज किया जाता है। डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि इस यूनिट में गम्भीर मरीजों को निकटतम सीएचसी में इलाज के लिए रेफर किया जाता है। यूनिट गांवों में मरीजों के इलाज के बारह दिन बाद उसके गांव में पुनः जाकर उसका फिर परीक्षण करती है और इलाज पर हुए फायदे की जानकारी कर पुनः उनके स्वास्थ्य की जानकारी कर उन्हें दवा दी जाती है। यूनिट प्रत्येक ब्लॉक के बारह गांव का दौरा करती है और उसके बाद दूसरी बार पुनः उसी गांव में जाकर मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी करती है। इस तरह यूनिट एक ब्लांक में एक माह का भ्रमण करती है। इस तरह गांवों में घर घर जाकर इस यूनिट के द्वारा ग्रामीणों का इलाज करने से ग्रामीण मरीजों को काफी फायदा हो रहा है। सीएचसी उतरौला अधीक्षक सी पी सिंह ने बताया कि मेडिकल यूनिट विकास खण्ड गैंडास बुजुर्ग के ग्राम बाक भवानीपुर में ग्रामीण मरीजों का इलाज कर रही है। इस यूनिट को एक दिन में कम से कम साठ मरीजों का इलाज करना होता है।
