*आगरा में फिर हुआ साईवर फ्रोड,ताऊ का मेहमान बन 50 हजार किये पार*
——————————————–
आगरा ।आगरा जिला के गांव ब्यारा ,अछनेरा निवासी महेंद्र सिंह पुत्र श्री तोताराम के साथ कल शाम कों 50 हजार रूपये की रकम के साथ धोखाधडी हो गई ।ब्यारा गांव निवासी सुन्दर सिंह पुत्र श्री बाबू लाल के मोबाइल नम्बर 6397493479 पर शाम को लगभाग 5 बजकर 30 मिनट पर कॉल आया कि मै आपके ताऊ का मेहमान बोल रहा हूँ ।मै आपके नम्बर पर 25 हजार रूपये भेज रहा हूँ ।सुन्दर सिंह इतने में ही ब्यारा निवासी शिक्षक श्री सुनील कुमार पुत्र स्व0 श्री निरंजी लाल से कहा कि आप अपने खाते में पेसा ले लो।इन्होने कहा कि मेरे में नही आप महेंद्र सिंह के खाते में डलवा दो ।तो सुनील कुमार ने महेंद्र सिंह से कह दिया कि आप अपने खाते में पेसा ले लो ।सुन्दर सिंह ने फ्रोड का फ़ोन नम्बर महेंद्र सिंह को दे दिया ।फ्रोड ने अपने 9649451096 से मेसेज डाल दिया ।इतने में ही 20 हजार 20 हजार फिर 10 हजार रूपये खाते से कटने का मेसेज आ गया ।जिसकी ट्रांजेक्सन आई डी T 23080418234327961102990 है फोन पे नम्बर पर साबिर खान का नाम दिख रहा है । महेंद्र सिंह का खाता संख्या 232901000000990 इण्डियन और्वसीज बैंक किरावली है ।जिसकी सिकायत साईवर सेल तथा नेशनल साईवर क्राईम के ऑनलाइन नम्बर पर कर दी गई है ।रास्ट्रीय दिव्यांग संघ के रास्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने सरकार से जल्द इस प्रकार की घटनाओ पर रोक लगाने तथा लोगो से इस प्रकार की घटनाओ से सतर्क रहने की अपील की है तथा जल्द पता लगाकर पीडित को पैसे वापिस कराये जाने की मांग की है ।