आगरा तालाब ओवर फ्लो होने पर गांव कांकर के लोग जी नारकीय जीवन,
गलियां जलमग्न, घरों में घुसा तालाब का पानी और गांव मै फैली बीमारी
आगरा (डौकी)।विकासखंड शमशाबाद के गांव कांकर में दो दिन की लगातार बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लाे होने से उसका पानी सड़क खडंजों पर आकर लोगों के घरों में घुस गया। गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए।जिम्मेदार अफसरो ने चुप्पी साध ली ।और गांव की गलियों में घुटनों तक पानी भरने से गांव कांकर व अन्य कई गांव के लोगो आवागमन में भी परेशानी खड़ी हो गई। गांव कांकर के लोग इसी गंदे पानी मे होकर गुजरते है।और गंदे पानी मे गुजरने से कई लोगों के हाथ पैरो मे इन्फेक्शन फैल गया है। लोगो के घरों में दीवारो मे दरारे आने से डर सताने लगा है।ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जलनिकासी कराने के प्रयास किए, लेकिन वे सफल नहीं हुए।सड़क व घरों में घुसा पानी के कारण लोगों ने अपने घरों के सामान को सुरक्षित जगह पर रखा। गलियों में दो से तीन फीट पानी भर गया। गलियों व घरों में पानी घुस गया। लोगों ने घरों के दरवाजे के सामने मिट्टी के भरे कट्टे लगाए व घरों में घुसे पानी को बाल्टी व अन्य बर्तनों से बाहर निकाल रहे है। ग्रामीण हाकिमसिंह, यशपाल, रामादेवी, छिदामी, राजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि तालाब के जलभराव के कारण गांव मे छोटे छोटे कीडे मकोड़े, मच्छरो – का प्रकोप बढ़ गया है। इन दिनों वैसे ही आई फ्लू वायरल चला हुआ है। जलभराव के कारण और ज्यादा गांव मे बीमारियां फैलने की आशंका बनी है।ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली है। जिसके कारण ग्रामीणों में रोष है। इस बात की शिकायत उपजिलाधिकारी फतेहाबाद से की है।तालाब साफ-सफाई न होने पर नारकीय जीवन जी ग्रामीण विकास कराने के लिए काट रहे ग्राम प्रधान चक्कर ,और गांव कांकर के हाकिमसिंह के परिवार बालो मे गंदे भरे जलभराव मे बार बार निकले पर बीमारी फैल गई है,ग्राम पंचायत प्रधान नही देखे हालात, गांव मे भंयकर बीमारी फैलने की जताई जा आशंका, अब देखना यह होगा कि नारकीय जीवन जी रहे ग्रामीणो इस समस्या निजात कब मिल पाएगी।