
* बीईओ ने शिक्षा व्यवस्था के बारे में लोगों को जागरूक किया
इसरार हुसैन
सिद्धार्थनगर
ब्लाक संसाधन केन्द्र परसा में दिवायांग बच्चो के अभिभावकों की पूर्व निर्धारित काउंसलिंग का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में बीईओ परसा रामू प्रसाद ने आये हुये सभी अभिभावकों का स्वागत किया और सभी दिवायांग बच्चो की शिक्षा, समर्थ एप से सुपरविजन, स्क्रीनिंग को बताया एवं शासन द्वारा किये जा रहे दिवायांग बच्चों के लिये विभिन्न चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के स्टाइपेंड किट एवं मेडिकल टीम द्वारा प्रमाण पत्र और स्पेशल एजुकेटर के द्वारा घर पर शिक्षा की व्यवस्था के बारे में बताया। उक्त काउंसलिंग के कार्यक्रम में ब्लाक में कार्यरत स्पेशल एजुकेटर इंद्रजीत, बाबूलाल गौड़ और वीरेन्द्र उपाध्याय और विभाग में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती निर्मला गुप्ता, शिक्षक जलाल अख्तर , एमआईएस रवि श्रीवास्तव, हरिकृष्ण, रामसहाय दूबे आदि मौजूद रहें।
