
इसरार हुसैन
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर
तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के बर्डपुर विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम बरगदवा बजहा बाजार निवासी जावेद अहमद पुत्र मंसूर अली को पीएचडी की उपाधि मिलने पर लोगों ने खुशी का इजहार किया है। जावेद ने मध्य प्रदेश के सागर स्थित हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय से डाक्टर आफ फिलासफी की डिग्री को हासिल किया। उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा क्षेत्र के शहीद-ए-आजम भगत सिंह इण्टर कालेज बजहा बाजार और इन्टरमीडिएट की परीक्षा शिवपति इन्टर कालेज शोहरतगढ़ से हासिल किया, जबकि स्नातक बीएससी बायो की परीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय और एमएससी जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली से किया। पीएचडी शोध का कार्य जावेद ने पर्यवेक्षक प्राणिशास्त्र विभाग के डा0 सुबोध कुमार की देख-रेख में पूरा किया। पीएचडी की उपाधि मिलने पर निसार अहमद, सरफराज अहमद, जहूर खान, मंसूर अली, नीलम चौधरी, निधि गुप्ता, फिरोज खान, किरण सिंह, सरताज आलम, मुश्तन शेरुल्लाह, सगीर खाकसार आदि लोगों ने डा0 जावेद अहमद को बधाई दिया। डा0 जावेद ने कहा कि वे कैंसर बीमारी के बेहतर इलाज के लिये बीमारी से सम्बन्धत अन्य रिसर्च कार्य में अपने सहयोगियों के साथ योगदान देने का प्रयास करूंगा।
फ़ोटो – जावेद अहमद।
