इसरार हुसैन
सिद्धार्थनगर
शुक्रवार को यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ की टीम द्वारा नेहरू युवा केन्द्र की टीम का सघन मिशन इन्द्रधनुष के लिये अभिमुखीकरण किया गया। जिसमें डीएमसी अमित शर्मा द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को 12 जानलेवा बीमारी और इनसे बचाव के विषय में जानकारी दी एवं यूनिवर्सल टीकाकरण शेड्यूल पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही साथ टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को किस प्रकार लामबन्द किया जायें इस विषय में जानकारी देते हुये टीम को सदन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। वहीं एसएमओ डब्ल्यूएचओ डा0 भरत दूबे द्वारा मीजल्स रूबेला बीमारी के प्रभाव इसकी रोकथाम एवं टीकाकरण के विषय में जानकारी दी गयी। जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव जी द्वारा नेहरू युवा केन्द्र की टीम को एक जूट होकर उन गांव मे सहयोग करने के लिये टीम को प्रेरित किया, जहां टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवार अधिक है। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र टीम के यूथ, आकांक्षा, विजय श्री, धीरज पाण्डेय ,रुपेश मिश्रा, मनीष, ओंकार, बीएमसी यूनिसेफ अयाज अहमद आदि लोग उपस्थिति रहें।