इसरार हुसैन
सिद्धार्थनगर
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान में जनपद सिद्धार्थनगर विकास खण्ड डुमरियागंज की समस्त ग्राम पंचायतो मे संस्था मेसर्ष फाल्कन महाराष्ट्र के द्वारा शुक्रवार ग्राम पंचायत थूम्हुवा के आंगनबाड़ी केन्द्र पर पेयजल स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पंचायत सहायक एवं ग्रामसभा के अन्य सदस्य उपस्थित रहें। प्रशिक्षक वैशाली यादव ने गन्दगी से होने वाली बीमारियों के बारे में महिलाओ को संक्षिप्त में जानकारी दी और बताया कि किस तरह से गन्दगी हमारे घर तक आकर हमें बीमार बनाती है और उनके खानपान के बारे में भी बताया।