थाना शिवनगर डिड़ई पर पुलिस कर्मियो के लिये किया गया स्वास्थ्य शिविर कैम्प का आयोजन
* चिकित्सकों द्वारा पुलिसकर्मियो का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
जनपद सिद्धार्थनगर के थाना शिवनगर डिडई पर स्वास्थ्य शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में चिकित्सको द्वारा थाने पर उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों, होमगार्ड व ग्राम प्रहरीगण के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलौली से आये चिकित्सकगण द्वारा परीक्षण कर सम्बन्धित का इलाज व आवश्यक सलाह दिया गया। कैम्प मे क्षेत्राधिकारी बांसी, थानाध्यक्ष राजेश शुक्ला शिवनगर डिड़ई, उपनिरीक्षक विश्व मोहन राय, डा0 धर्मेन्द्र चौधरी, डा0 अमर चौधरी, डा0 अंगद वर्मा, डा0 अमर बहादुर सिंह, फार्मासिस्ट ओंकार नाथ व लैब टेक्नीशियन विपिन त्रिपाठी व दीपक शर्मा तथा थाना शिवनगर डिड़ई के अधिकारी, पुलिसकर्मी, होमगार्ड, ग्राम प्रहरीगण आदि उपस्थित रहें।