सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
रविवार को जिले मे यूपीएसआरएलएम के द्वारा चलाये जा रहे समूह सखी के अभिमुखिकरण के दौरान यूनिसेफ द्वारा उपस्थिति प्रतिभागियों का मिशन इन्द्र धनुष 5.0 के लिये अभिमुखिकरण किया गया। जिसमें डीएमसी यूनिसेफ द्वारा 12 जानलेवा बीमारी से बचाव एवं इनके टीकों के विषय जानकारी दी गयी। इस दौरान टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को लाम्बन्द करने के विषय मे जानकारी दी गयी साथ ही सभी समूह सखियों से कार्यक्रम मे सहयोग करने की अपील की गयी। डीएमएम विमलेश कुमार द्वारा भी सभी प्रतिभागियो को टीकाकरण सत्रों पर सहयोग करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर ट्रेनर शेफाली, दीपा एवं समूह सखी दुलारी, गीता, संगीता उषा आदि लोग उपस्थिति रहें।