सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
जिला सिद्धार्थनगर के कस्बा बर्डपुर चौराहे के पास रविवार रात्रि 9:30 बजे एक युवक का एक्सीडेंट हो गया। जिसके कारण कस्बावासियों ने 102 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। तुरन्त डायल 102 सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल पर पहुंच गये। वहीं कस्बावासियों द्वारा मोहाना थाना प्रभारी एवं कस्बावासियों की मदद से 108 एम्बुलेंस कर्मियों के सहयोग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्डपुर इलाज हेतु भेज दिया है। ज्ञातव्य हो कि उक्त युवक ग्राम कोमर पोस्ट महथा बाजार, शोहरतगढ़़ जनपद-सिद्धार्थनगर है।