सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
नाबालिक बच्चों को चोरी करने पर सजा के नाम पर सभी हैवनियत की हदे पार कर वीडियो वायरल हुआ है।
ज्ञातव्य हो कि सिद्धार्थनगर जनपद के पथरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोनकटी चौराहे पर मुर्गी फार्म का वीडियो वायरल बताया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि मुर्गा फार्म के मालिक ने दो नाबालिक बच्चों को 3 सजायें रूह कंपा देने वाली वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें हरा मिर्च खिलाकर एवं मूत्र पिलाने, नाबालिक बच्चों के हाथ बांध कर प्राइवेट पार्ट पर हरा मिर्च रगड़ कर सजा दिया गया एवं
हैवान लोग उक्त 2 सजे से संतुष्ट नही हुये तो पेट्रोल का इंजेक्शन लगाया गया। इस दौरान वीडियो वायरल होने पर पुलिस जांच में जुट गयीं। उक्त सारे आरोपी हैवान पथरा थानाक्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं।