सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
पथरा थाना क्षेत्र में शनिवार को दो नाबालिग बच्चों के साथ हुये अमानवीय घटना के मामले में हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना की निन्दा करते हुये घटना को बर्बरतापूर्ण व तालिबानी मानसिकता वाली हरकत बताया है। उन्होंने बताया की ऐसे जघन्य करने वाले लोगों के लिये पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही कर ही रही है। आमजन को ऐसे लोगों की निन्दा व सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने जनपद के पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस ने 7 अपराधियों को पकड़ लिया है। उन्होंने कहा की जब तक प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस के लोगों से सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर टिप्पणी करते हुये बताया कि पूर्व की सरकारों के समय में तुष्टिकरण की राजनीति के चक्कर में अपराधियों पर कार्यवाही नही की जाती थी, जिससे प्रदेश में आतंक व भय का राज था। किन्तु बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ के भाजपा सरकार में अपराध और अपराधी दोनों समाप्त हो गये हैं और प्रदेश में सुशासन कायम है। इस दौरान नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, चन्द्र प्रकाश चौधरी, प्रेम पाण्डेय, विवेक सिंह, कमलेन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहें।