
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
132 सब स्टेशन शोहरतगढ़़ तहसील क्षेत्र से पिछले कई सप्ताह से ग्रामीण विद्युत आपूर्ति की दशा काफी बदहाल है। हल्की बरसात अथवा हवा बहने पर पूरी रात बिजली कट जा रही है। तेज उमस एवं गर्मी के इस दौर में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार शाम को हल्की बरसात होने के बाद पूरी रात बिजली गायब रही। परसिया फीटर से क्षेत्र के दर्जनों गांव की आपूर्ति मौसम की जरा सा प्रतिकूलता मे लम्बे समय तक गायब हो जा रहा है। नागरिक अजय चौधरी, निलेश चौधरी, अरुण चौधरी, सुभाष यादव, मन्टू पाण्डेय, अजय पाण्डेय, धीरेन्द्र चौधरी, लवकुश चौधरी, विकास उपाध्याय आदि लोगों ने बिजली की दशा में सुधार करने की मांग किया है।
