मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया आयुष्मान कार्ड महा अभियान के ब्लॉक स्तरीय कैंपों का निरीक्षण
हाथरस । 06अगस्त 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मंजीत सिंह , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेश गोयल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एम0आई0आलम, डी0जी0एम0 मोहित त्रिवेदी द्वारा जनपद में आयोजित आयुष्मान कार्ड महाअभियान के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय केम्पों का निरीक्षण किया | ब्लॉक सासनी में निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सासनी, डा0 दलवीर अनुपस्थित रहे |
1 – ग्राम – समामई रूहल पंचायत घर पर उपस्थित CHO कुमारी पूजा के द्वारा अवगत कराया गया कि उनको अभी तक अपूर्ण संतृप्त परिवारों की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई तथा वहां उपस्थित आशा शारदा देवी तथा आशा मोहसी देवी द्वारा भी कम से कम एक कार्ड बनने वाली परिवार की सूची के बारे में अनभिज्ञता प्रकट की गई |
2 – ग्राम- गोपालपुर, सासनी में CHO सुरजीत पंचायत घर पर केम्प लगाते हुए मिले | उनके द्वारा अवगत कराया गया कि कुल लाभार्थियों की संख्या 734 है | केम्प में मात्र 6 लाभार्थियों के कार्ड बने है और आशा द्वारा लाभार्थियों को केम्प में कार्ड बनवाने हेतु लाया जा रहा है | CHO सुरजीत द्वारा भी यही अवगत कराया गया कि उनको भी असंतृप्त परिवारों की सूची की हार्ड कॉपी नहीं मिली |
3 – ग्राम- नगला लोका, सासनी में CHO ईशु , आशा रजनी देवी केम्प में उपस्थित मिली | CHO द्वारा भी यही अवगत कराया गया कि उनको भी काम से काम 1 लाभार्थी परिवार की सूची की हार्ड कॉपी नहीं मिली |
केम्पों में कर्मचारियों के पास ऐसे परिवार जिनमे किसी 1 सदस्य का कार्ड बन गया है और सभी के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु राज्य से प्राप्त सूची ब्लाक वार सभी आयुष्मान कार्ड बना रहे कर्मचारियों के पास हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया जा चुका है परन्तु अभी तक सूची न दिए जाने तथा अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सासनी, डा0 दलवीर को स्पस्टीकरण उपलब्ध करने को आदेशित किया गया