इसरार हुसैन
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
तहसील शोहरतगढ़़ में कार्यरत पट्टा बाबू द्वारा जून माह में ही पोखरे के पट्टे के सम्बन्ध में घूस लेते समय का वीडियो वायरल के मामले में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने उपजिलाधिकारी को कार्रवाई के लिये निर्देशित किया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने विधायक विनय वर्मा को बताया कि यह उनके समय का मामला नहीं है। उनके पूर्ववर्ती उपजिलाधिकारी ने जांचकर आरोपी पट्टा बाबू को क्लीन चिट दे दिया था। उपजिलाधिकारी के जबाव पर विधायक विनय वर्मा ने कहा कि उपजिलाधिकारी का जबाब न्यायसंगत नहीं है। पहले भी गांवों में मत्स्य पालन के पोखरों की नीलामी के सम्बन्ध में धन उगाही की शिकायतें मिलती रही हैं। विधायक विनय वर्मा ने इस मामले की पुनः निष्पक्ष जांचकर उचित कार्रवाई कर वह उन्हें भी अवगत करवाने को कहा है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि जांचकर उचित कार्रवाई की जायेगी।