इसरार हुसैन
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार अग्रवाल ने रविवार को इण्डो नेपाल खुनुवां बार्डर का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि इण्डो नेपाल बार्डर पर स्थित सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों व कस्बा में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये ग्राम सुरक्षा समितियों को जागरूक करने के लिये चौकी क्षेत्र में चेकिंग बढ़ाने, ग्राम प्रहरियों व मुखबिरो से सटीक सूचनाओं के माध्यम से निरन्तर संवाद बनाकर कार्यवाही करने के लिये कड़े निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार अग्रवाल, थाना प्रभारी शोहरतगढ़ पंकज कुमार पाण्डेय, चौकी इंचार्ज खुनुवां बृजेश सिंह, हेड कांस्टेबल जय प्रकाश कुशवाहा, जालंधर, मनोज कुमार द्विवेदी, कांस्टेबल अंगद सिंह बघेल, सुनील कुमार, राजेश कुमार, राज गुप्ता मौजूद रहें।