इसरार हुसैन
सिद्धार्थनगर।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री के साथ मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुआ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर ने जानकारी देते हुये बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में जनपद में 1500 से अधिक मतदाता वाले बूथों को तोड़कर दो बूथ बनाये जायेंगे। समस्त उप जिलाधिकारी द्वारा अपने-अपने तहसील में पड़ने वाले मतदेय स्थलों का आयोग के निर्देश के अनुपालन में शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया गया है। जनपद में कुल 11 मतदेय स्थल ऐसे हैं जिनको अन्य मतदेय स्थलों पर समायोजित किया जा रहा है। जनपद में 25 ऐसे मतदेय स्थल हैं जो जर्जर होने के कारण अन्य स्कूलों में परिवर्तन किया जा रहा है। जिनमें विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के 10, कपिलवस्तु के 03, बांसी के शून्य, इटवा के 04 तथा डुमरियागंज के 08 मतदेय स्थल हैं। आयोग द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि 300 या से कम मतदाता वाले मतदेय स्थलों को अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर अन्य मतदेय स्थलों में समायोजन कर दिया जाये। मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 08 अगस्त 2023 को किया जायेगा। पोलिंग स्टेशनों की एक-एक प्रति तथा तहसीलों द्वारा समायोजित किये जाने वाले मतदेय स्थलों की सूची प्रारूप-2 व प्रारूप-3 की एक-एक प्रति सम्बंधित पार्टी के प्रतिनिधि को उपलब्ध करा दी गयी है। मतदेय स्थलों के सापेक्ष्य जो भी आपत्तियां हो उन्हें सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को दिनांक 15 अगस्त 2023 के पूर्व प्राप्त करा सकते हैं, उक्त तिथि के बाद पोलिंग स्टेशन से सम्बन्धित कोई भी आपत्ति नहीं ली जायेगी। आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 17 अगस्त 2023 से पोलिंग स्टेशन के डाटा की फीडिंग शुरू करा दी जायेगी। मतदेय स्थलों के सम्भाजन से सम्बन्धित तहसीलों के द्वारा प्राप्त कराये गये डाटा को आयोग के साफ्टवेयर पर फीड कराते हुये समस्त प्रपत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को दिनांक 28 अगस्त 2023 को प्राप्त करा दिया जायेगा। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर होने वाले विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के विशेष अभियान तिथि 28.10.2023 शनिवार, 29.10.2023 रविवार, 04.11.2023 शनिवार, 05.11.2023 रविवार, 25.11.2023 शनिवार तथा 26.11.2023 रविवार है। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला चुनाव संयोजक सच्चिदानन्द चौधरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी अकरम अली सिद्दीकी, समाजवादी पार्टी के प्रभारी मतदाता सूची अब्दुल कलाम सिद्दीकी, बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव चन्द्रिका प्रसाद गौतम, सी0पी0आई0एम0 के जिला मंत्री श्याम लाल शर्मा तथा प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अब्दुल जब्बार व अन्य उपस्थित रहें।