* थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा किया गया सम्मानित
इसरार हुसैन
सिद्धार्थनगर।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपु अखिल कुमार द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन त्रिनेत्र” (हर घर कैमरा) के तहत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार अग्रवाल के आदेशक्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज सिद्धार्थनगर सुजीत कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर सूर्य प्रकाश सिंह के निर्देशन में
चौकी प्रभारी बिजोरा उप निरीक्षक पप्पू कुमार गुप्ता के द्वारा बिजौरा क्षेत्र के सेखुई सेनापति गांव मे पेट्रोल पम्प के बगल दुकान पर (1).मसउर अली पुत्र हसन रजा साकिन सेखुई सेनापति मो0 नं0 – 9415879877
(2). आमिर खान पुत्र मसउर अली मो0नं0 – 76076398422 (3).अफजल खान पुत्र मसउर अली मो0नं0 – 7392859877 (4). हनीफ खान पुत्र अली मुर्शीद मो0नं0 – 9867740488) निवासीगण सेखुई सेनापति के सौजन्य से कुल 4 सीसीटीवी कैमरें लगवायें गये, जिसमें से 1 कैमरा रोड की तरफ तथा 3 कैमरा दुकान के सुरक्षार्थ हेतु लगाया गया। इनके द्वारा मार्ग पर आने-जाने वालों के सुरक्षा के दृष्टिगत कैमरा लगवायें जाने पर थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा सम्मानित कर उनके इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। पुलिस की इस पहल का आम जनमानस द्वारा स्वागत किया गया।