इसरार हुसैन
सिद्धार्थनगर।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार अग्रवाल के आदेश पर चलायें जा रहे अभियान शक्ति दीदी के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज सिद्धार्थनगर सुजीत कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर सूर्य प्रकाश सिंह के निर्देशन में सोमवार को महिला आरक्षी सुजाता राव द्वारा पेड़ारी प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं को महिला सन्बन्धी अपराधों से रोकथाम हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों यू0पी0 112, 1090, 1076,1098 तथा साइबर अपराध हेल्पलाइन नं0 1930 आदि के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया से सम्बन्धित
जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान शक्ति दीदी पुलिस टीम में महिला कांस्टेबल सुजाता राव मौजूद रहीं।