झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी।भारतीय जीवन बीमा निगम नगर शाखा दो के अभिकर्ताओं की संगोष्ठी स्थानीय एक होटल में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रमेश कुमार आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में वरिष्ठ विकास अधिकारी संजय कुमार दीक्षित, राजीव रंजन एवं विकास अधिकारी राकेश कुशवाहा ने घर घर बीमा हर घर बीमा की थीम पर काम करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हम सबको प्रत्येक व्यक्ति को बीमा से आच्छादित करने हेतु लगन एवं पूरी मेहनत से काम करना है। संगोष्ठी का संचालन करते हुए विकास अधिकारी राकेश कुशवाहा ने सभी को आगे बढने के लिए समय की कीमत समझते हुए स्वयं अनुशासन में रहने की सीख दी।एटीसी प्रधानाचार्य संजय सिंह एवं शाखा प्रबंधक (विक्रय) मनोज कुमार रिछारिया ने मिशन मिलेनियम में प्रतिभागिता हेतु प्रेरित किया।सहायक अनुचर जितेंद्र कुमार ने स्टेशनरी वितरित की। इस मौके पर सुरेश कुमार कुचिया, प्रदीप शुक्ला, शीतल तिवारी, वंदना पटेल, शैलेंद्र कुमार शर्मा, महेश दीक्षित, राकेश कुमार कुशवाहा, कालीचरन कुशवाहा, सुघर सिंह यादव, रामसिंह, मीना पवार सहित सैंकडों अभिकर्तागण मौजूद रहे। अंत में वरिष्ठ विकास अधिकारी संजय कुमार दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया।