
झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश
झाँसी | कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक शत प्रतिशत नागरिक अपने घरों में तिरंगा फहराया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि जनपद में लगभग 03 लाख से अधिक राष्ट्रीय ध्वज को फहराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अतः समस्त विभागीय अधिकारी अपने लक्ष्य के अनुसार डाकघरों से राष्ट्रीय ध्वज निर्धारित धनराशि में क्रय करना सुनिश्चित करें।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिक झंडों की आपूर्ति के लिए डाकघर को पूर्व में सूचित कर दें ताकि समय से राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
जनता दर्शन के दौरान बी0 के0पांडेय प्रवर अधीक्षक डाकघर झांसी मंडल झांसी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि डाक विभाग आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करा रहा है, साटन / पॉलिएस्टर से निर्मित 30इच 20 इंच आकार वाले राष्ट्रीय ध्वज विक्रय हेतु डाकघरों में उपलब्ध हैं, जिनका मूल्य रूपए 25/- निर्धारित किया गया है।
बी0के0 पांडेय प्रवर अधीक्षक डाकघर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों को हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के लिए झंडों की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में आपको अवगत कराना है कि डाक विभाग द्वारा वांछित संख्या में झंडों की आपूर्ति मंडल के समस्त 612 डाकघरों द्वारा चिन्हित स्थानों पर करायी जा सकती है।
इस सम्बन्ध में किसी भी जानकारी अथवा सहायता हेतु ए0के0 त्रिपाठी, सीनियर पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर झांसी (मोबाइल नं0 9452808518) की सहर्ष उपलब्धता रहेगी। इसके अतिरिक्त उक्त कार्य के लिए झांसी डाक मण्डल के नोडल ऑफिसर देश दीपक शुक्ला (मोबाइल नं० 9453020563) भी किसी भी समस्या के समाधान के लिये सदैव उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर बी0के0 पांडेय अवर अधीक्षक डाकघर, झांसी मंडल झांसी, ए0के0 त्रिपाठी सीनियर पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर झांसी, नोडल ऑफिसर देश दीपक शुक्ला झांसी डाक मंडल उपस्थित रहे।
