झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट
झांँसी। नगर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी, नागरिक सुरक्षा कोर वरूण कुमार पाण्डेय पीसीएस द्वारा सिविल डिफेन्स कोर की पिन का अनावरण किया गया। उक्त अवसर पर चीफ वार्डन आनन्द कुमार सक्सेना, डिप्टी चीफ वार्डन शील कोपरा, सहायक उप नियंत्रक सुमित गौड़, डिवीजनल वार्डन (रिजर्व) अतुल किलपन, स्टाफ आफीसर टू चीफ दिलीप अग्रवाल उपस्थित रहे। चीफ वार्डन आनन्द कुमार सक्सेना के सौजन्य से उपलब्ध कराई जा रही उक्त पिन सेक्टर वार्ड्न्स स्तर तक सभी वार्डन वालण्टियर्स को उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने सभी वार्डन वालण्टियर्स से अनुरोध किया का जिन वार्डन्स नें अभी तक निर्धारित वर्दी तैयार नहीं करवाई है, सभी वार्डन स्वतंत्रता दिवस के पूर्व वर्दी तैयार करवा लें ताकि वर्दी हेतु उपयोग में लाई जाने वाली पिन उन्हें दी जा सकें।